कभी कागज पर एक शब्द लिखने से डर लगता था।
आज तुझपे पूरी किताब लिख देंगे ,
यादे बहुत है भूल जाने को, पर तेरी बेवफाई के किस्से बेहिसाब लिख देंगे।
सोचता हु कभी दो अल्फाजों में लिख दू तुम्हे, पर तुमसे जुड़ पाए ऐसे अल्फाज नहीं बनते, और यूं ख़ामोश हुई हो तुम खुद से, की तुम्हे बयां कर सकूं...
👍
ReplyDeleteNic👍
ReplyDeleteDil ko Chu Gai Sirji
ReplyDelete